Menu
blogid : 6094 postid : 1213442

भारत हूं मैं

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

भारत हूँ मैं,
धरा की पहचान हूँ
विश्व का अभिमान हूँ,
इतिहास हूँ, वर्तमान हूँ,
भविष्य हूँ मैं
वीर जांबाज सपूतों की
जन्मदात्री मैं;
हरीतिमा से आच्छादित,
फसलों से अलंकृत,
मनभावन पुष्पों से पुष्पित,
फलफूल किसलय,पल्लव पल्लवित मैं
भारत हूँ मैं।
सीता राधा की जननी
गार्गी मैत्रेयी महिमा मण्डिनी
गांधी नेहरू पटेल सुभाष से सुभाषित
कस्तूरबा,, कमला, इन्दिरा की शान
भारत हूँ मैं।
योग ,त्याग तप की तपस्थली
रामायण, गीता , भागवत की कृतिस्थली
तुलसी, कबीर, मीरा की रचनास्थली
शान्ति, विश्व बन्धुत्व की उद्गम
मैं भारत हूँ,
कांपते रिपु मेरे कोखजायों से,
मिटा न सका कोई
न मिटनेवाली मैं
अभिन्न अंग कश्मीर पर
दृष्टि टेढ़ी रखने वालों की काल हूँ
मैं भारत हूँ।

Read Comments

    Post a comment