Menu
blogid : 6094 postid : 122

महंगाई बढाओ गरीब बनाओ

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

डीजल एवं पेट्रोल की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. चलो अच्छा ही है. महंगा होगा डीजल और पेट्रोल तो यातायात में असुविधा होगी. बहुत ही दूरगामी सोच है सरकार की. महंगा होने के कारण. जनता यात्रा कम करेगी.आवा-जाही कम होने से भीड़ की समस्या से भी निजात मिलेगी. सड़क पर कम वाहन निकलने से न जाम की समस्या होगी न प्रदूषित वायु के कारण दमघोटू वातावरण में साँस लेना होगा.

लोगों के पास कोई उपाय नहीं बचेगा और लोग पुनः शहर से पलायन कर गाँव की तरफ मुख करेंगे. इस तरह जो ग्रामीण क्षेत्र से पलायन की समस्या आज है, वह भी ख़त्म हो जाएगी. शहर भीड़ रहित हो जायेगा ! और जब शहर भीड़ मुक्त रहेगा तो पुलिस सुरक्षा के लिए पर्याप्त होंगे. ‘भी .भी .आइ. पी.’ सुरक्षा से सुरक्षा कर्मी कम करने की जरूरत भी टल जाएगी.

गाँव में सब मिलकर खेती करेंगे और भारत की पैदावार बढ़ जाएगी. गाँव उन्नत होगा तो हिंदुस्तान की उन्नति होगी.
पुनः पहले की तरह प्रदूषण मुक्त वातावरण हो जायेगा.बीमारियाँ कम हो जाएगी. अतः डाक्टरों की कमी भी नहीं खलेगी.
वाह! कितनी अच्छी सोच है . सरकार को हमें धन्यबाद देना चाहिए. लेकिन अफ़सोस है कि बिपक्षी फिर भी सरकार की आलोचना करती रहती है.
अतः हम सब सरकार की आधुनिक एवं प्रगतिशील दूरदर्शिता का समर्थन करें , आलोचना कदापि न करें. जय हो सरकार! महंगाई बढाओ गरीब बनाओ.

Read Comments

    Post a comment