Menu
blogid : 6094 postid : 108

बड़े लोग कौन ?

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

बड़े लोग किसे कहें?
जिनके पास अकूत धन हो !
या शासक हो!
या बड़ा नेता हो!
या ऐसा कोई गुंडा या बदमास या डॉन या क्रिमिनल या जिससे लोग डरते हों!?
संयोगवश ऊँचें ओहदे पर बैठे लोगों को!
सरकारी कर्मचारी को (जिनसे लोगों को डरना पड़ता है )?
वकील को? डाक्टर को? इंजीनियर को? व्यापारी को?
तथाकथित उच्च वर्गीय लोगों को?
दो-चार गाड़ियों के मालिक को?
कोठी वालों को?
आखिर बड़े लोग कौन हैं ?
या “बड़े लोग ” दो शब्दों का झूठ तो नहीं है?
बच्चों के नज़र में बड़े लोग उमरदार लोग होते हैं!
उमरदार लोग बड़े इसलिए होते हैं की शायद बच्चों को उनसे डर लगता है.
तो आखिर क्या बड़े लोग वही है जिनसे लोगों को डर लगे?
तब प्रश्न यह अनुत्तरित तो नहीं रह जाता की सुसंस्कृत सभ्य चाहे वह गरीब ही क्यों न हो या उच्च मानसिकता वाले ,ऊँची सोच वाले लोगों को बड़े लोग कहें या न कहें?
ओछी सोच वाले धनवान, किसी के फटे चादर में पैर डालने वालों को कैसे बड़े लोग कहा जा सकता है?
मुझे लोगों के निम्न बिचारों पर तुच्छ सोच पर दया आती है. दूसरे के जीवन में ताक-झांक करने वाले लोग मेरी दृष्टि में मानसिक रोगी हैं. दो लोग क्या बातें करते हैं? बाहर बैठकर क्यों धूप का आनंद लेते हैं? क्यों उनमे इतनी मित्रता है? क्यों उनके बच्चे अच्छा पढ़ रहे हैं, क्यों नहीं पढ़ रहे हैं? वे इतना सामान क्यों खरीद रहे हैं,उसकी बेटी क्यों किसी से बात कर रही है? इत्यादि-इत्यादि!

धनवान ही बड़े लोग कहलाते तो बड़े -बड़े लेखक ,कलाकार ,समाज सेवी जो निर्धन नहीं तो धनवान न होते हुए भी निश्चित रूप से बड़े लोग हैं.
पिछले कुछ वर्षों में बड़े लोगों की परिभाषा में फर्क आया है. धनवान की महत्ता बढ़ गई है और विद्वानों की कदर घट गई है. पहले विद्वानों की पूजा होती थी और अब धनवानों की होती है. भले ही उस धनवान की धन से दूसरे को कोई लाभ नहीं मिलता , लेकिन उनको सलाम करना समाज नहीं भूलती. जबकि विद्वानों से तो कुछ न कुछ सीखेंगे ही , कुछ नहीं तो शिष्टाचार तो आ ही जायेगा. जबकि अधिकांश अमीरों से कुछ पाना तो दूर उपेक्षा ही मिलेगी. इतना ही नहीं भेदभाव तो अवश्य ही सीखने को मिलेगी.
मैं धनवान के खिलाफ नहीं हूँ . उदास तो इसलिए हूँ कि सज्जनों की,विद्वानों की आदर में कमी आ गई है.
अतः मैं उलझन में हूँ कि बड़े लोग कौन हैं?????

Read Comments

    Post a comment