Menu
blogid : 6094 postid : 106

नयी सुबह

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

रात के अँधेरे के बाद
नयी सुबह आयी है,
ओस रूपी अमृत बरसाकर
सूनी राह को झंकृत करने आयी है.

प्रकाश रूपी उजाले का उपहार ले कर
नयी सुबह आई है
भूले भटके राही को राह दिखाने आयी है.

मदिरालय में मदहोश
बेसुध को सुध दिलाने आयी है,
सुगन्धित फूलों सा
वातावरण मधुर बनाने आयी है.
फूलों की हर पंखुड़ी से
भ्रमर गीत सुनाने आया है.

हर माँ की आँखों के तारे को
ध्रुव बनाने आयी है.

सभी के सपनों को सच करने
और अरमां जगाने आयी है.
हर भटके जीवों को
इन्सान बनाने आयी है.

रात के स्याह को मिटाकर
नयी सुबह आयी है.

डा. रजनी.

Read Comments

    Post a comment