Menu
blogid : 6094 postid : 92

रक्षा-बंधन -एक अटूट रिश्ता

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

निम्न पंक्तियाँ मेरे सभी भाई बहनों को समर्पित
……………………………………………………………
-एक-
=========
राखी है प्यारा त्योहार
भाई बहनों का है यह त्योहार
रिश्तों की मिठास बढाता
साल भर से राह देखती
बहनों का है प्यारा त्योहार
भाई रक्षा का वचन देता
तभी यह पर्व रक्षा बंधन कहलाता इ
श्रावण मास को इसने
महत्वपूर्ण बनाया
लक्ष्मीजी ने बलि को भाई बनाया
राखी बाँधी उसे और
उपहार में श्री विष्णुजी को पाया
इन्द्राणी ने देवताओंको भाई बनाया
और देवताओं का आत्मविश्वास बढाया
द्रौपदी ने कान्हा को भाई बनया
और चीर हरण के क्षण
अनंत चीर पाया
लाज बची द्रौप्दिकी और
हर भाई धन्य हुआ.
राखी है प्यारा त्योहार
भाई बहनों का प्यारा त्योहार.

=======================
-दो-

————-
राखी
भाई बहनों का प्यार दर्शाती
रिश्तों की मिठास फैलाती
हर साल मीठा सौगात लाती
हर बहनों की यह रक्षा करती
प्यारे सौगात से मन लुभाती
हर रिश्ते को मधुर बनाती I

हर भूल को भुलाकर
यह पर्व रिश्तों के फासले को मिटाती
साल भर हर बहन पलकें बिछाती
अपना मन निश्छल रखती
भाइयों पर जान छिड़कती I

जिसके पास भाई न आ पाता
यादें आकृति बन जाती
और नयन सजल हो कर
बरस जाती I

एक आशा मन में रच-बस जाती
अगले वर्ष यह पर्व न जाये खाली
तृषित नयन अपने आप बरस जाती I

Read Comments

    Post a comment