Menu
blogid : 6094 postid : 66

सुरक्षा की जिम्मेवारी किसकी?

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

सुरक्षा की जिम्मेवारी किसकी है? कोर्ट की, सरकार की या स्वयं की? कोर्ट कहती है हर दो पहिये की सवार को हेलमेट पहननी चाहिए. आगे बैठे हो या पीछे बैठे हो, पुरुष हो या नारी हो, हेलमेट पहनना अनिवार्य है. सुरक्षा के नियम का भी यही कहना है. लेकिन हम हेलमेट नहीं पेहेनना चाहते और इसीलिए सरकार हमे खुश रखने के लिए इस नियम को अनदेखा कर जाती है. सरकार को वोते चाहिए और वोते पाने के लिए सरकार लोगो की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर सकती है लेकिन हम अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं क्यों चिंतित नहीं हैं. हम ये क्यों नहीं समझते की हेलमेट नहीं पहनेंगे तो सर हमारा फटेगा (दुर्घटना हुई तो). सर न सरकार का फटेगा न कोर्ट का. तो आखिर हेलमेट का हम क्यों नहीं उपयोग करते? क्यों नहीं हम अपनों की परवाह करते? क्योंकि हमे खरोंच भी लगती है तो मेरे अपने आहत होते हैं. हमारी आदत हो गयी है की हमारी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए डंडे का डर चाहिए.

Read Comments

    Post a comment