Menu
blogid : 6094 postid : 23

उत्तराखंड में हलचल

My View
My View
  • 227 Posts
  • 398 Comments

मुख्य मंत्री श्री निशंक गद्दी छोड़ेंगे और शायद श्री खंडूरी साहब पदभार शम्भालेंगे! परिवर्तन शायद चुनावी रणनीति हो.
संस्कृत प्रेमियों केलिए शायद यह समाचार कुछ इस तरह लगेगा जैसे उनकी छतरी उतारलिया गया हो.
आज इस देश में शायद ही कोई ऐसा नेता है जिसने संस्कृत के क्षेत्र में ऐसा काम किया हो जैसा श्री निशंक ने किया है.जबसे हम रुड़की आये तब से कोई ऐसा दिन नहीं बिता जब सुबह – सुबह अखबार में संस्कृत की विकास सम्बंधित कुछ न कुछ न निकला हो. कभी संस्कृत को राज्य की द्वितीय भाषा की घोषणा या कभी संस्कृत शिक्षा को रोज़गार मूलक बनाने के लिए कंप्यूटर शिक्षा को शामिल करने की खबर या फिर संस्कृत वार्ता की कक्षाएं चलाने की खबर, श्री महावीर अग्रवाल एवं श्रीमती सुधा रानी का नाम खबर में हर समय दीखता रहता था.
देवभूमि उत्तराखंड की द्वितीय राज भाषा देववाणी (देवभाषा) संस्कृत को घोषित करके उत्तराखंड सरकार ने सराहनीय कार्य किया था. इस देवभूमि के देवस्थल हरिद्वार में प्रवेश करते ही मन प्रसन्नता से झूम उठता था की इतने बड़े संस्कृत के प्रेमी यहाँ के मुख्य मंत्री हैं.
आशा है श्री खंडूरी साहब के कमान में भी इस भाषा को उतना ही या उस से भी ज्यादा प्यार मिलेगा. और शायद सभी संस्कृत प्रेमी संतुष्ट रहेंगे.

Read Comments

    Post a comment